गाजीपुर, 18 मार्च 2025: सरजू पांडेय पार्क, कचहरी गाजीपुर में आज भारतीय मजदूर संघ के तत्वावधान में एक धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस दौरान संघ के प्रतिनिधियों ने श्रम संहिता में संशोधन एवं पेंशन सुधार की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।

इसके साथ ही, आशा कार्यकर्ताओं ने भी वेतन सुधार, बीमा समेत विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। धरना स्थल पर आयोजित सभा को भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष श्री वाल्मीकि शर्मा, जिला मंत्री श्री दीपक राय, कोषाध्यक्ष श्री पी.के. राय, जिला संरक्षक श्री यू.पी. राय, श्री चंद्र मोहन उपाध्याय, कार्यवाहक अध्यक्ष श्री मईम खान सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया।
वहीं, आशा बहनों की ओर से श्रीमती मनोरमा देवी, श्रीमती मनमतीया देवी, श्रीमती छाया राय आदि ने अपनी मांगों को मजबूती से उठाया। वक्ताओं ने श्रमिकों और आशा कार्यकर्ताओं की समस्याओं को प्रमुखता से रखते हुए सरकार से शीघ्र आवश्यक सुधार लागू करने की मांग की।
सभा में बड़ी संख्या में मजदूर संघ के कार्यकर्ता और आशा बहनें मौजूद रहीं।