गाजीपुर, उत्तर प्रदेश: मोहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम मुर्की खुर्द स्थित शम्स मॉडल स्कूल के प्रांगण में अली अहमद एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की स्मृति में एक भव्य कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में करीब 450 बच्चों ने हिस्सा लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मोहम्मदाबाद रेवेन्यू बार के सचिव हरिनाथ गुप्ता ने प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा, “स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने समाज के हर तबके, विशेषकर पिछड़े, दलित, सैनिक और अल्पसंख्यक समुदाय के लिए जो योगदान दिया है, उसे भुलाया नहीं जा सकता।

इस कला प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों की छिपी प्रतिभाओं को उभारने का प्रयास प्रशंसनीय है।”प्रतियोगिता में विशिष्ट रूप से उपस्थित ललिता यादव, संध्या खरवार, विनोद कुमार, शुभम यादव, पूनम यादव, संजू पासवान, रिंकू यादव, अदनान रजा, महिमा प्रजापति, आयशा सिद्दीकी, सुषमा यादव, मनीष कुमार, निकहत परवीन (द्वितीय), और प्रियांशु यादव (प्रथम) प्रमुख थे। असिस्टेंट डायरेक्टर सारा जावेद और शम्स मॉडल स्कूल के प्रिंसिपल नाजिम रजा ने इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों, अभिभावकों और समाज के गणमान्य लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजन के उद्देश्य को रेखांकित करते हुए बच्चों के समग्र विकास और उनके कला कौशल को निखारने की आवश्यकता पर जोर दिया।कार्यक्रम का समापन उत्साह और उमंग के साथ हुआ, जहां बच्चों को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
Nice