मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत मुहम्मदाबाद थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने आज एक फरार वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उपनिरीक्षक हरीश चन्द्र सिंह अपने पुलिस दल के साथ वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए मामूर थे। इसी क्रम में अग्रवाल टोली मोहल्ले में दबिश दी गई, जहां फरार चल रहे अभियुक्त त्रिलोकीनाथ गुप्ता पुत्र स्व. केशव प्रसाद गुप्ता, निवासी छत्रधारी मोड़ वार्ड नंबर-01, कस्बा व थाना मुहम्मदाबाद, जनपद गाजीपुर (उम्र-55 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जाने की कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे:
- प्रभारी निरीक्षक श्री राम सजन नागर
- उपनिरीक्षक श्री हरीश चन्द्र सिंह
सहित थाना मुहम्मदाबाद की पुलिस टीम।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था और वह फरार चल रहा था।