Crime

तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल सवार छात्रा को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत

Spread the awareness...

रेयाज अहमद

मोहम्मदाबाद – गाजीपुर: मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के तिवारीपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 12वीं की छात्रा नेहा यादव (17) की मौत हो गई। यह हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ जब नेहा यादव, पुत्री सुरेश सिंह यादव, अपने घर गौसपुर से ट्यूशन के लिए मोहम्मदाबाद जा रही थी। तिवारीपुर के एमजेआरपी स्कूल के पास भरौली की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप (संख्या BR 44 G 1926) ने साइकिल सवार नेहा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि नेहा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही मोहम्मदाबाद पुलिस के एसआई रामाश्रय यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिसे पुलिस ने थाने में जब्त कर लिया है।

नेहा यादव अष्ट शहीद इंटर कॉलेज, मोहम्मदाबाद की छात्रा थी। उसकी इस असमय मृत्यु से परिवार में कोहराम मच गया है। नेहा तीन बहनों और एक भाई में सबसे छोटी थी। उसकी मौत की खबर मिलते ही कॉलेज और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। कॉलेज प्रशासन और सहपाठियों ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।

थाना प्रभारी पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और फरार पिकअप चालक की तलाश की जा रही है। परिवार और स्थानीय लोगों ने इस दर्दनाक हादसे पर शोक व्यक्त किया है और आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

2 thoughts on “तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल सवार छात्रा को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत

  1. गाजीपुर के कलेक्टर घाट पर पानी का घिराओ कम हो चुका है ।
    यानी पानी घटने का संभावना जताई जा रही है।

  2. पानी घटने से मच्छर ज्यादा मात्रा में निकल रहे है । कृपया आप इस बात को ध्यान में रखते हुए चलिए की मच्छर से बचना है ।
    नही तो एक मच्छर से डेंगू , टाइफाइड, मलेरिया, आदि रोगों को झेलना पड़ेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Content is protected !!