मोहम्मदाबाद- गाजीपुर।
स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ और व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से मोहम्मदाबाद उपजिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी ने नगर क्षेत्र का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने नगर पालिका कर्मचारियों को साफ-सफाई की स्थिति सुधारने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

नगर भ्रमण के क्रम में उपजिलाधिकारी ने वार्ड नंबर 2 और वार्ड नंबर 4 सहित प्रमुख स्थानों, गलियों और सार्वजनिक स्थलों की स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने नगर पालिका कर्मियों को निर्देशित किया कि नगर क्षेत्र में नियमित रूप से कूड़ा उठाने, नालियों की सफाई कराने और कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। साथ ही गंदगी की शिकायत मिलने पर तत्काल प्रभाव से सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान नगर पालिका परिषद के कुछ कर्मचारी और नगर के सभासद भी उपस्थित रहे। उपजिलाधिकारी ने नगरवासियों से भी अपील की कि वे नगर की स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा न फेंके।
एसडीएम डॉ. हर्षिता तिवारी के इस निरीक्षण अभियान से नगर पालिका प्रशासन में सक्रियता देखी गई और कई जगह तत्काल सफाई कार्य शुरू कराए गए।