मोहम्मदाबाद- गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद नगर में जल निकासी की समस्या गंभीर बनी हुई है । नगर पालिका और बिजली विभाग के बीच समन्वय की कमी से स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नगर पालिका ने अग्रसेन मोड़ से हाटा मंगई नदी तक सीवरेज पाइपलाइन बिछाई है। युसूफपुर बाजार के नालों को इसी लाइन से जोडा़ गया है, लेकिन तहसील गेट के पास एक बडी़ बाधा है। यहाँ स्थित द्राँसफार्मर और बिजली का खम्भा पाईप लाइन को जोड़ने में रुकावट बन रहे हैं।

इस कारण अग्रवाल टोली का नाला मुख्य सीवर लाइन से नहीं जुड़ पा रहा है । परिणाम स्वरूप अग्रवाल टोली और आस पास के मोहल्लों का गंदा पानी रामलीला मैदान मे जमा हो रहा है।
नगर पालिका अध्यक्ष रईस अहमद के अनुसार ट्रांसफार्मर और खंभे को हटाने के लिए बिजली विभाग को 2.64 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है। इसके बावजूद भी विभाग ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
मोहम्मदाबाद के विधुत उपखंड अधिकारी अमित राय का कहना है कि उन्हें पालिका द्वारा शुल्क जमा करने की जानकारी नहीं थी। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे जल्द ही खंभा और ट्रांसफार्मर को स्थानांतरित करवा देंगे।