नोनहरा- गाजीपुर जनपद के नोनहरा ग्राम सभा में ऐतिहासिक होली की बारात धूमधाम से निकाली गई। यह अनोखी परंपरा पिछले 25 वर्षों से चली आ रही है, जिसमें हर साल रंग और उमंग के साथ ग्रामीण इस अनूठे आयोजन का हिस्सा बनते हैं। इस बारात की शुरुआत नोनहरा चौक से हुई और यह थाना परिसर में जाकर समाप्त हुई।

बारात की अगुवाई ग्राम प्रधान अतिउल्लाह राईनी ने की, जो इस बारात में दूल्हे के रूप में शामिल हुए। इस दौरान हाथी, घोड़े, डीजे और बैंड-बाजे के साथ ग्रामीण गुलाल उड़ाते और रंग खेलते हुए थाना परिसर तक पहुंचे।
इस ऐतिहासिक आयोजन को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा। थाना परिसर में पहुंचने के बाद पुलिसकर्मियों ने भी गुलाल उड़ाकर और रंग खेलकर इस उत्सव का आनंद लिया।
ग्राम प्रधान अतिउल्लाह राईनी ने कहा कि यह परंपरा प्रेम, भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है, जिसे हर साल इसी उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भी भाग लिया और पारंपरिक होली का आनंद उठाया।