गाजीपुर। उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति, लखनऊ के निर्देश पर गाजीपुर जिला अपराध निरोधक समिति ने होली से पहले जिला कारागार में बंदियों के बीच जाकर त्योहार की खुशियां बांटी। समिति के सचिव अभिषेक कुमार सिंह के नेतृत्व में महिला बंदियों और उनके साथ रह रहे बच्चों को उपहार, फल, रंग, गुलाल और पिचकारी भेंट की गई, जिससे उनके चेहरों पर मुस्कान आ गई।

जेल प्रशासन ने समिति के इस प्रयास की सराहना की। जेलर आर.के. वर्मा ने कहा कि समिति हमेशा कैदियों के सुख-दुख में सहयोग करती रही है। कोरोना महामारी के दौरान भी समिति ने बंदियों और जेल स्टाफ की सहायता की थी।
वर्तमान में जिला कारागार में कुल 666 बंदी हैं, जिनमें 575 पुरुष, 33 महिलाएं और 58 अल्पवयस्क शामिल हैं। महिला कैदियों के साथ 6 बच्चे भी जेल में रह रहे हैं। जेल प्रशासन के अनुसार, बंदियों को नाश्ते में दलिया और चाय, दोपहर के भोजन में रोटी, चावल, उरद-राजमा की दाल, आलू-पालक और बैगन की सब्जी, जबकि रात के खाने में अरहर की दाल, रोटी, चावल और पत्ता गोभी की सब्जी परोसी जाएगी।
इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों ने सभी बंदियों और जेल स्टाफ को होली की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में जेलर आर.के. वर्मा, डिप्टी जेलर रविंद्र कुमार, समिति के सचिव अभिषेक कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी वसीम रज़ा, सुजीत कुमार सिंह और विनीत चौहान सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।