रेयाज अहमद
मोहम्मदाबाद (गाजीपुर): मोहम्मदाबाद नगर के आतिशबाज मोहल्ले के गर्ल्स कॉलेज के सामने 24 सितंबर 2024 की रात अंजुमन वारसिया और स्थानीय निवासियों की ओर से जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी का भव्य आयोजन किया गया। गर्ल्स कॉलेज के सामने हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए, जो पूरे जोश और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस दौरान “नारे तकबीर, अल्लाहु अकबर” के नारों से पूरा माहौल गूंजता रहा, जिससे माहौल में रूहानी जोश और ईमानी ताजगी का एहसास हुआ।
इस कार्यक्रम की सरपरसती हजरत अल्लामा मौलाना अनवर हुसैन सिद्दीकी ने की, जबकि सदारत हजरत कारी मुहम्मद साबिर हुसैन साहब ने की। संचालन हाफिज अफजल खान कादरी ने किया। इस मौके पर कई प्रतिष्ठित उलेमाओं और शायरों ने अपने विचार रखे और नात-ए-शरीफ पेश की।
हजरत मौलाना अशरफ रजा खान साहब (बलिया), हजरत मौलाना मुफ्ती अमीरुद्दीन साहब किब्ला और शायरे इस्लाम जनाब राशिद रजा गाजीपुरी ने मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शिक्षाओं और उनके जीवन पर विस्तृत तकरीर की। इसके अलावा साजिद रजा मोहम्मदाबादी, आकिब रजा सलेमपुरी, और अमानतुल्लाह फैजी ने अपनी शायरी और नात के जरिए श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।
रबी-उल-अव्वल के मुबारक महीने में आयोजित इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने मोहम्मद साहब के जीवन से जुड़े अमन, भाईचारे और मोहब्बत के संदेश पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इंसानियत, प्रेम, और एक-दूसरे के प्रति इज्जत की शिक्षा दी है। वक्ताओं ने कहा कि हमें मोहम्मद साहब के आदर्शों को अपने जीवन में उतारते हुए जाति, धर्म और रंग-रूप के आधार पर भेदभाव से दूर रहना चाहिए।
इस धार्मिक आयोजन ने पूरे क्षेत्र में शांति, एकता और भाईचारे का संदेश फैलाया। वक्ताओं ने समाज में अमन और इत्तेहाद बनाए रखने की अपील की। “नारे तकबीर, अल्लाहु अकबर” के नारों से गूंजते इस जश्न ने समाज को एक सकारात्मक दिशा में प्रेरित करने का काम किया।