रेयाज अहमद / प्रदीप कुमार पाण्डेय
मुहम्मदाबाद (गाजीपुर ) । जनपद के थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद अंतर्गत क्षेत्र से बढ़ईपुर गांव की कुछ महिलाएं गंगा स्नान के लिए गौसपुर घाट जा रही थीं, जब उनका रिजर्व ऑटो चालक आदिलाबाद चौराहे पर पहुंचा तो चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और ऑटो पलट गया।
इस दुर्घटना में तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों में रेनू (42), बागेश्वरी देवी (60) और फूलमती (55) शामिल हैं। जैसे ही ऑटो पलटा, वहां अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय निवासियों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद पहुंचाया। स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर आशीष राय ने पुष्टि की कि सभी घायल महिलाओं का इलाज जारी है और वे खतरे से बाहर हैं। मौके पर कोतवाली प्रभारी पवन कुमार उपाध्याय ने जाकर स्थिति का जायजा लिया।
घटना के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया। सूत्रों के अनुसार, वह किसी स्थानीय निवासी का रिश्तेदार बताया जा रहा है।