प्रदीप कुमार पाण्डेय
मुहम्मदाबाद गाजीपुर।शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन यूसुफपुर स्थित माता महाकाली मंदिर परिसर में तड़के सुबह से ही पूजा अर्चना करने के लिए महिलाओं की भीड़ लगी रही। माता महाकाली के दरबार में आरती के समय सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने माता रानी का दर्शन पूजन कर प्रसाद ग्रहण किया। वहीं स्थानीय लोकगीत कलाकारों द्वारा प्रतिदिन भजन कीर्तन का कार्यक्रम चल रहा है। माता महाकाली दरबार में शाम 5 बजे से ही भक्तों के पूजा अर्चना के लिए आवागमन आरम्भ हो जा रहा है और रात्रि 8 बजे तक माता रानी के दरबार में भक्तों की भीड़ रह रही है ।माता रानी के दरबार में अपनी मनोकामना पूर्ण होने के लिए श्रद्धालु भक्तों ने अखंड ज्योति जलाकर माता रानी से मनोकामना पूर्ण होने की कामना की ।गायक आरजू आंचल ,डॉ अशोक, सूरज जख्मी, विनोद शर्मा ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।