रेयाज अहमद
मुहम्मदाबाद- गाजीपुर: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के अभिकर्ताओं ने आज गाजीपुर जनपद की मुहम्मदाबाद शाखा के गेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन ऑल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस एजेंट एसोसिएशन ब्रांच काउंसिल यूसुफपुर मुहम्मदाबाद के तत्वावधान में आयोजित किया गया। विरोध प्रदर्शन मध्य अवकाश के दौरान 1:30 बजे से 2:15 बजे तक हुआ, जिसमें सैकड़ों की संख्या में अभिकर्ताओं ने भाग लिया।
अभिकर्ताओं ने आईआरडीए और निगम के उच्च प्रबंधन द्वारा 1 अक्टूबर 2024 से लागू किए गए बीमा नियमों में बदलाव का विरोध किया। इन नए नियमों के तहत मिनिमम बीमा धनराशि को 1 लाख से बढ़ाकर 2 लाख कर दिया गया है, जिससे कमजोर वर्ग के लोग बीमा सुरक्षा से वंचित हो सकते हैं। साथ ही, प्रीमियम में वृद्धि, ग्राहकों के बोनस में कटौती, और बीमा लेने की अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष तय की गई है। इसके अतिरिक्त, अभिकर्ताओं के प्रथम वर्ष के कमीशन में कटौती और “क्ला बैक” नियम लागू किया गया है, जिसके तहत 5 वर्षों के भीतर पॉलिसी सरेंडर होने पर अभिकर्ता से कमीशन की वसूली की जाएगी।
इस विरोध प्रदर्शन में एएलईए ब्रांच काउंसिल यूसुफपुर मुहम्मदाबाद के अध्यक्ष रामजी राय, संयुक्त मंत्री प्रमोद कुमार राय, कोषाध्यक्ष सतीश सिंह कुशवाहा, उपाध्यक्ष चौधरी कृष्ण कुमार, बालमुकुंद तिवारी, मनोज तिवारी, ईश्वर देव राय, और पूर्व मंत्री रामजी सिंह सहित कई प्रमुख अभिकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
अभिकर्ताओं का कहना है कि बीमा निगम के इन नियमों से उनका व्यवसाय प्रभावित होगा और समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के लिए बीमा लेना कठिन हो जाएगा। उन्होंने निगम से इन नियमों पर पुनर्विचार करने की मांग की है।