मोहम्मदाबाद, गाजीपुर – अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट, मोहम्मदाबाद द्वारा बल्लभ दास जी अग्रवाल अहाता, शाहनिंदा में 24 कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ एवं विराट युवा उत्कर्ष महोत्सव का आयोजन भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। महोत्सव का शुभारंभ भूमि पूजन एवं एक कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के साथ किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्री सुरेंद्र सिंह (मुख्य ट्रस्टी, गाजीपुर), श्री अमरदेव पांडे, श्री राम किशोर राय, और श्री रविंद्र शास्त्री ने किया। विशेष रूप से श्री रविंद्र शास्त्री द्वारा प्रस्तुत किए गए भजनों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती मीरा राय और भाजपा नेता श्री वीरेंद्र राय उपस्थित रहे, जबकि गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट के संरक्षक श्री बल्लभ दास अग्रवाल ने आयोजन की गरिमा बढ़ाई।
कार्यक्रम में श्री सदानंद गुप्ता, श्री प्रवीण राय, श्री विनोद गुप्ता, श्री सुरेश राय, श्री हरि नारायण श्रीवास्तव, श्रीमती मिथिलेश उपाध्याय, श्रीमती शांति गुप्ता, श्रीमती निर्मला जायसवाल, श्री मुकेश जी, श्री सच्चिदानंद सिंह सहित अन्य परिजन भी उपस्थित रहे और आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस आयोजन के माध्यम से समाज में आध्यात्मिकता और शक्ति संवर्धन के प्रति जनजागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया।