लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में पुलिस और स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) की संयुक्त कार्रवाई में बीती रात एक मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के मुताबिक, इनमें से एक बदमाश नितेंद्र वर्मा को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी, जबकि दो अन्य बदमाशों, विनोद और मेराज, को भी पुलिस ने मौके पर ही धर दबोचा।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र में बीते दिन एक व्यक्ति के साथ मीटर रीडिंग के बहाने लूट की घटना हुई थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बरह रोड के पास कुछ संदिग्ध लोग किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।
संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर जब संदिग्धों को घेरा, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में नितेंद्र वर्मा के पैर में गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से अवैध हथियार और लूट का सामान भी बरामद किया गया है। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।