Other

छठ पूजा के संध्या अर्घ्य पर जिलाधिकारी ने किया घाटों का निरीक्षण, श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान

Spread the awareness...

गाजीपुर, 07 नवम्बर, 2024 – छठ महापर्व के संध्या अर्घ्य के पावन अवसर पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल और पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल के साथ सिकंदरपुर घाट से नाव द्वारा प्रस्थान कर चीतनाथ घाट, ददरी घाट, कलेक्ट्रेट घाट सहित विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने छठी व्रती महिलाओं द्वारा की जा रही पूजा-अर्चना का अवलोकन किया और श्रद्धालुओं से शांतिपूर्ण ढंग से पूजा संपन्न करने की अपील की। उन्होंने सभी घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और गहरे पानी में न जाने की सलाह दी। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को घाटों पर चौकसी बढ़ाने, बैरिकेडिंग और बिजली व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि तैनात गोताखोर और नावें सतर्कता से घाटों की निगरानी करती रहें।

पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने पुलिस बल को निर्देश दिया कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही न हो और लगातार गश्त जारी रखें, ताकि किसी अप्रिय घटना की संभावना न रहे। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे अधिक गहरे पानी में न जाएं और सावधानी बरतें।

इस निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, एसपी सिटी, तहसीलदार सदर, क्षेत्राधिकारी सदर सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। छठ पर्व पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए जिला प्रशासन का यह प्रयास सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Content is protected !!