जखनिया गाजीपुर- कस्बे में एचडीएफसी बैंक के सामने स्थित प्रसिद्ध आभूषण की दुकान ‘राज अलंकार मंदिर’ में शुक्रवार की रात को अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दुकान के मालिक अजीत कुमार वर्मा उर्फ बल्लू सेठ ने बताया कि चोर शटर तोड़कर अंदर घुसे और करीब 10 लाख रुपये से अधिक के गहने चोरी कर ले गए। शनिवार सुबह टूटा शटर देख लोगों ने व्यवसायी को सूचना दी, जिसके बाद कस्बे में हड़कंप मच गया और अन्य व्यापारी भी मौके पर पहुंच गए।

व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने इस चोरी की सूचना एसपी सिटी ज्ञानेंद्र को दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक भुड़कुडा तारावती यादव व क्षेत्राधिकारी भुड़कुडा बलराम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। व्यापारियों ने पुलिस की निष्क्रियता पर नाराजगी जताते हुए कहा कि दुकान के ठीक सामने एचडीएफसी और यूनियन बैंक हैं, फिर भी चोरों ने इतनी बड़ी चोरी को अंजाम दिया। व्यापारियों का मानना है कि यदि पुलिस की नियमित गश्त होती, तो शायद इतनी बड़ी घटना न होती।
प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव ने बताया कि मामले में तहरीर मिल गई है और पुलिस जांच में जुट गई है।