जौनपुर, 25 नवंबर: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के शोध सभागार में हिन्दी विषय की शोधार्थिनी रंजू यादव की पीएच.डी. मौखिकी परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। उनका शोध शीर्षक “प्रगतिवाद के परिप्रेक्ष्य में नागार्जुन का कथा साहित्य” था।

परीक्षा में बाह्य विशेषज्ञ के रूप में काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी की सेवानिवृत्त प्रोफेसर विद्योतमा मिश्रा और शोध निर्देशक डॉ. संजय कुमार सुमन (हिन्दी विभाग, स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर) ने सहभागिता की।
रंजू यादव का शोध केंद्र गाजीपुर स्थित स्नातकोत्तर महाविद्यालय का हिन्दी विभाग है। उनकी इस उपलब्धि को शिक्षा के क्षेत्र में हिन्दी साहित्य और शोध परंपरा को मजबूती प्रदान करने के रूप में देखा जा रहा है।
परीक्षा के बाद, प्रशासनिक अधिकारी (शैक्षणिक) डॉ. सैयद मोहम्मद अफसर और हिन्दी विभाग के कर्मचारियों ने इस उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएँ दीं। यह आयोजन उच्च शिक्षा और शोध कार्यों को बढ़ावा देने की दिशा में विश्वविद्यालय के प्रयासों का एक हिस्सा है।