गाजीपुर। ठंड और कोहरे को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने वाराणसी मंडल की चार ट्रेनों को कई दिनों के लिए रद्द करने का फैसला किया है। इनमें छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस और दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस शामिल हैं। बाकी दिनों में ये ट्रेनें सामान्य रूप से चलेंगी।
छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस (15054/15053)
लखनऊ से छपरा: 1 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच 17 दिन और जनवरी-फरवरी 2025 में 28 दिन रद्द रहेगी।
छपरा से लखनऊ: दिसंबर में 16 दिन और जनवरी-फरवरी 2025 में 30 दिन रद्द रहेगी।
छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस (15159/15160)
छपरा से दुर्ग: दिसंबर में 13 दिन और जनवरी-मार्च 2025 में 25 दिन रद्द रहेगी।
दुर्ग से छपरा: दिसंबर में 13 दिन और जनवरी-मार्च 2025 में 26 दिन रद्द रहेगी।
यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की तारीखों को ध्यान में रखते हुए ट्रेन की स्थिति जांच लें।