मोहम्मदाबाद (गाजीपुर): मार्टिन्स चिल्ड्रेन एकेडमी में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेल दिवस का समापन हर्षोल्लास के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

सभी प्रतिभागी अपने प्रदर्शन से बेहद उत्साहित और प्रेरित नजर आए। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रिंसिपल रुचिन अग्रवाल ने सभी विजेताओं को बधाई दी और उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय परिवार का धन्यवाद व्यक्त किया।
विद्यालय के मैनेजर द्वारिका पांडेय ने असफल प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, “जो भी कमियां रह गई हैं, उन्हें दूर करें और अगले साल होने वाली प्रतियोगिताओं में नई ऊर्जा और उमंग के साथ भाग लें। अब सभी विद्यार्थी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें और परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं।”
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक संजय सिंह और समस्त अध्यापकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने विद्यार्थियों को प्रेरित करने के साथ-साथ शिक्षा और खेल के बीच संतुलन बनाए रखने का संदेश भी दिया।
प्रदीप कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट