गाजीपुर, 07 दिसंबर 2024 – अपर आयुक्त एवं निबंधक प्रशासन, सहकारिता उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं वाराणसी मंडल के नोडल अधिकारी श्री श्रीकांत गोस्वामी ने शनिवार को जनपद गाजीपुर के बी-पैक्स ताड़ीघाट (विकास खंड रेवतीपुर) और खाद्य एवं रसद विभाग के धान क्रय केंद्र जमानियां का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने धान खरीद की प्रक्रिया और उर्वरक वितरण व्यवस्था का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान श्री गोस्वामी ने कृषकों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और डीएपी/यूरिया उर्वरक के वितरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने समितियों को निर्देश दिया कि उर्वरक वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और किसानों को आसानी से उर्वरक उपलब्ध कराया जाए।
श्री गोस्वामी ने धान क्रय केंद्रों पर पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए और 48 घंटे के भीतर किसानों को उनकी उपज का भुगतान सुनिश्चित करने के लिए संबंधित एजेंसियों को सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी फसलों की उचित कीमत समय पर मिलनी चाहिए, ताकि उन्हें किसी प्रकार की आर्थिक कठिनाई का सामना न करना पड़े।
निरीक्षण के दौरान सहकारिता विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि किसानों को धान की बिक्री और उर्वरक प्राप्ति में कोई परेशानी न हो। उन्होंने किसानों की उपज की खरीद में पारदर्शिता बनाए रखने और बाहरी धान की खरीदारी पर रोक लगाने के निर्देश भी दिए।