गाजीपुर, 10 दिसंबर 2024 (सू.वि.) — गाजीपुर के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा मौका है। 12 दिसंबर 2024 को जिला सेवायोजन कार्यालय के तहत अश्ट शहीद पार्क, मोहम्मदाबाद में रोजगार मेला और करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह मेला सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा।
इस रोजगार मेले में कई नामी कंपनियां जैसे उत्तर प्रदेश परिवहन निगम, क्वैस कॉरपोरेशन प्रा. लि., जी-4 एस सिक्योरिटी गार्ड, खेतिहर ऑर्गेनिक, बालकारू इंटरनेशनल प्रा. लि., विजन इंडिया प्रा. लि., गीगा कार्पसोल, एडिको प्रा. लि., एलएनटी प्रा. लि., रोहित हाईब्रिड सीड्स प्रा. लि., टाटा मोटर्स, बजाज मोटर्स, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, एमआरएफ टायर्स, डीक्सन नोएडा और जेप्टों जैसी कंपनियां भाग लेंगी। ये कंपनियां संविदा बस चालक, सुरक्षा गार्ड, वर्कर, फील्ड ऑफिसर, मैकेनिक, सेल्स ट्रेनर, कंप्यूटर ऑपरेटर, सेल्स ऑफिसर, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, और टेक्नीशियन आदि पदों पर भर्तियां करेंगी।
इसके साथ ही, भारत सरकार के स्किल इंडिया मिशन के तहत स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (SIIC), वाराणसी की टीम भी रोजगार मेला में शामिल होगी। ये टीम दुबई, सऊदी अरब, जापान और जर्मनी जैसे देशों के लिए केयर टेकर, असिस्टेंट नर्स, हेल्पर, नर्सिंग केयर, बाइक डिलीवरी बॉय, ड्राफ्ट्समैन, मैसन और ड्राइवर जैसी नौकरियों के लिए आवेदन करेगी। इन पदों पर काम करने के लिए उम्मीदवारों के पास 10वीं पास, एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग या आईटीआई/डिप्लोमा की योग्यता होनी चाहिए। साथ ही, 3 से 5 साल का अनुभव और 21 से 40 वर्ष की उम्र होनी चाहिए। जिनके पास पासपोर्ट है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रोजगार संगम पोर्टल (https://rojgaarsangam.up.gov.in) पर पंजीकरण कर अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार आवेदन करें। मेला के दिन सुबह 10:00 बजे अपने सभी शैक्षिक प्रमाणपत्र (मूल और छाया प्रति) के साथ मेले में पहुंचें। किसी भी तरह का यात्रा खर्च नहीं दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।