गाजीपुर।थाना मोहम्मदाबाद व थाना भावरकोल संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ₹25000 इनामिया व वांछित बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार, जिसके कब्जे से 01 अदद देसी तमंचा 315 बोर व 1 अदद पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
आज दिनांक 20 दिसंबर 24 को पुलिस अधीक्षक ईराज रजा द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपद में विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग जनपद गाजीपुर पुलिस द्वारा की जा रही थी | इसी क्रम में थानाध्य्क्ष भावरकोल मय टीम द्वारा माढूपुर तिराहे पर चेकिंग की जा रही थी। पखनपुरा की तरफ से एक पैसन प्रो मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति हेलमेट पहने हुए चला आ रहा था ,जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल पुलिस टीम पर चढ़ाने का प्रयास करके तेजी से मोहम्मदाबाद की तरफ भागने लगा | थानाध्य्क्ष भावरकोल द्वारा जरिये आर टी सेट सूचना देते हुए उसका पीछा करते हुए व जरिए दूरभाष प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदाबाद शैलेष कुमार मिश्रा को सूचना दी गई, जो पहले से क्षेत्र में मामूर थे । उन्हें सुचना प्राप्त होते ही उन्होंने घेराबंदी कर संदिग्ध को पकड़ने के लिए किया कहा गया| उक्त सूचना दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदाबाद द्वारा जयनगर तिराहे के पास उक्त संदिग्ध की घेराबंदी की गई |खुद को पुलिस से घिरा देख बदमाश द्वारा झाड़ियो की तरफ भाग कर आड लेकर पुलिस टीम को निशाना बनाकर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगा ,जिस पर पुलिस टीम द्वारा अपना आत्मरक्षा संतुलित जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा फायर किया गया तो बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु CHC मोहम्मदाबाद भेजा जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ के दौरान उक्त बदमाश ने अपना नाम महेश चौधरी पुत्र भगवान चौधरी उम्र 26 निवासी वीरपुर थाना भावरकोल जनपद गाजीपुर बताया|भागने का कारण जानने की कोशिश की गई तो उक्त बदमाश द्वारा बताया गया कि साहब मैं थाना भावरकोल जनपद गाजीपुर से मुकदमे में वांछित हूँ । पकड़े जाने के डर से मै भागने लगा गलती हो गई माफ कर दीजिए।गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदाबाद शैलेष कुमार मिश्रा मय टीम व थानाध्य्क्ष भावरकोल मय टीम उपस्थित रहे।
वरिष्ठ संवाददाता- प्रदीप कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट