गाजीपुर (मरदह): वाराणसी-गाजीपुर फोरलेन मार्ग पर मरदह थाना क्षेत्र के महेगवा गांव के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में नरवर निवासी बबलू राजभर (35 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि मैजिक वाहन चालक अरविंद गोंड घायल हो गए। घटना देर रात की है, जब तेज रफ्तार मैजिक अनियंत्रित होकर ढाबे के पास खड़े ट्रक से टकरा गई।
स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर मैजिक में फंसे मजदूर को बाहर निकाला, लेकिन बबलू राजभर की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मैजिक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।
मरदह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाया।
परिवार की आर्थिक रीढ़ था बबलू
बबलू राजभर अविवाहित था और अपने दिव्यांग बड़े भाई, वृद्ध माता-पिता तथा भाई के परिवार का भरण-पोषण करता था। वह भोजापुर गांव के अनाज व्यापारी उमेश गुप्ता के साथ मजदूरी करता था। दुर्घटना उस समय हुई जब बबलू अनाज बिक्री के बाद घर लौट रहा था। घर से मात्र तीन किलोमीटर पहले यह हादसा हो गया।
बबलू की मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।