Other

सेंट्रल बार एसोसिएशन मुहम्मदाबाद का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

Spread the awareness...

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर):
सेंट्रल बार एसोसिएशन मुहम्मदाबाद का भव्य शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार, 10 जनवरी 2025 को उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय धर्मेंद्र कुमार पांडेय (जनपद न्यायाधीश, गाजीपुर) रहे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय शक्ति सिंह (प्रथम अपर जिला जज, गाजीपुर), स्वप्न आनंद (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, गाजीपुर), और श्रीमती मीरा राय (मुख्य न्यायिक पुरस्कार से सम्मानित) मौजूद रहीं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आलोक राय ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी अधिवक्ता कृष्णानंद राय ने प्रभावी ढंग से निभाई। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में अधिवक्ताओं की भूमिका और जिम्मेदारियों पर जोर दिया और उन्हें न्याय और कानून व्यवस्था बनाए रखने में योगदान देने की प्रेरणा दी।

सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद
इस कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। थाना प्रभारी शैलेश कुमार मिश्रा अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे और उन्होंने कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई। सुरक्षा व्यवस्था के तहत कार्यक्रम स्थल के चारों ओर पुलिस बल तैनात किया गया था, जिससे आयोजन पूरी सुरक्षा और गरिमा के साथ संपन्न हुआ।

नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण
शपथ ग्रहण समारोह में नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर न्यायपालिका और अधिवक्ता समुदाय के बीच समन्वय को और मजबूत करने का आह्वान किया गया।

कार्यक्रम में क्षेत्र के अधिवक्ताओं, न्यायालय के पदाधिकारियों ने भाग लिया। सभी ने आयोजन की सराहना की और इसे अधिवक्ता समुदाय के लिए प्रेरणादायक बताया।

अधिवक्ता कृष्णानंद राय ने अपने संचालन से समारोह को सुव्यवस्थित बनाया, जबकि आलोक राय ने अपनी अध्यक्षता से कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। यह आयोजन अधिवक्ता समुदाय के एकजुटता और प्रेरणा का केंद्र बनकर समाप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Content is protected !!