मोहम्मदाबाद गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के अदिलाबाद में ज़मीन विवाद को लेकर हत्या का आरोप सामने आया है। मछली बाजार युसुफपुर निवासी शबीहा खातून पत्नी लियाकत अली ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि फारूख अली की हत्या 11 नवंबर 2024 को ज़मीन के झगड़े के चलते कर दी गई।
प्रार्थना पत्र में पीड़िता ने बताया कि हत्या में 10-15 लोग शामिल थे। उन्होंने आरोपियों के नाम और मोबाइल नंबर भी पुलिस को दिए हैं और मामले की जांच के लिए सीडीआर रिपोर्ट की मांग की है।
शबीहा खातून ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।
शहनवाज अहमद की रिपोर्ट