गाजीपुर जनपद के भांवरकोल स्थित सुखडेहरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 26 जनवरी 2025 को लापरवाही का एक मामला सामने आया। तरांव निवासी मोहित प्रजापति ने आरोप लगाया है कि उनकी भाभी सूदान प्रजापति, पत्नी चंदन प्रजापति का प्रसव केंद्र पर अप्रशिक्षित दाई इंदु देवी द्वारा कराया गया।
मोहित प्रजापति के अनुसार, केंद्र पर उस समय कोई एएनएम या स्टाफ नर्स मौजूद नहीं थी। उन्होंने दावा किया कि दाई ने ही प्रसव कराया और दवाई व सुई भी दी, जिसे बाहर के मेडिकल स्टोर से मंगाया गया था। मोहित का यह भी कहना है कि एएनएम उस समय पीपा पूल घूमने गई थीं।
हालांकि, स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी किसी भी जिम्मेदार अधिकारी का इस मामले पर अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है। यह घटना कितनी सत्य है, इसकी पुष्टि की जानी बाकी है।
(यह समाचार मोहित प्रजापति द्वारा लगाए गए आरोपों पर आधारित है। इसकी सत्यता की जांच संबंधित विभाग द्वारा की जानी आवश्यक है।)