कासिमाबाद। नगर पंचायत अध्यक्ष रेयाज अहमद अंसारी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सोमवार देर शाम जिले के चर्चित मदरसा मदरसा तुल मसाकीन के शिक्षा प्रबंधक जियाउर्रहमान की तहरीर पर कासिमाबाद पुलिस ने उनके खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया। इस मामले में रेयाज अहमद अंसारी सहित उनके करीबी परवेज जमाल और नजीर अहमद को नामजद किया गया है। आरोपियों पर जान से मारने की धमकी समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
बताया जा रहा है कि नगर पंचायत अध्यक्ष रेयाज अहमद अंसारी इस समय जिला जेल में बंद हैं। वहीं, उनकी पत्नी निकहत परवीन की फर्जी डिग्री के मामले में आरोपी परवेज जमाल और नजीर अहमद फिलहाल हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत पर बाहर हैं।
गवाही देने से रोकने का आरोप
शिक्षा प्रबंधक जियाउर्रहमान ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि वे कई मामलों में गवाह हैं, जिससे बचने के लिए आरोपी उन पर दबाव बना रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि रेयाज अंसारी, परवेज जमाल और नजीर अहमद उन्हें गवाही से रोकने की कोशिश कर रहे हैं और इसके लिए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने आशंका जताई कि यह लोग साजिश के तहत उन्हें रास्ते से हटाने की योजना बना रहे हैं।
प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपों की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।