मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। नगर में मूर्ति विसर्जन जुलूस पूरी सुरक्षा और शांति के साथ संपन्न हुआ। पुलिस बल ने पूरी मुस्तैदी दिखाते हुए जुलूस के रास्ते को सुचारू रूप से संचालित किया, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो।
सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कोतवाली प्रभारी शैलेश मिश्रा, शानिंदा चौकी प्रभारी शिवपूजन समेत हेड कांस्टेबल नवीन दुबे, विकास मौर्य, अतुल सिंह, सुधांशु, अश्वनी कुशवाहा और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस टीम ने पूरे जुलूस के दौरान सख्ती और सतर्कता बरती, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या बाधा न हो।
नगरवासियों ने पुलिस की इस मुस्तैदी की सराहना की और कहा कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम होने से विसर्जन जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से पूरा हो सका।
शहनवाज अहमद की रिपोर्ट