मुहम्मदाबाद, गाजीपुर। आज़ाद वेलफेयर सोसाइटी और SAS अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में गौसपुर ग्राम सभा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सैकड़ों मरीजों ने पहुंचकर विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
इस दौरान दंत रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं महिला रोग विशेषज्ञ सहित अन्य चिकित्सकों ने मरीजों की जांच की और निःशुल्क प्राथमिक उपचार प्रदान किया। स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और इसे स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह, सत्येंद्र बहादुर सिंह, अनुराग, आकाश, अभिषेक सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। आयोजकों ने बताया कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविर आगे भी लगाए जाएंगे ताकि जरूरतमंदों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा मिल सके।