गाजीपुर। सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने और समाज में सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले एक युवक को थाना रेवतीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी जीतू (18 वर्ष) पुत्र रामनारायण राम, निवासी उधरनपुर, थाना रेवतीपुर ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी “attitude-boy-00784” से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और गालियां पोस्ट की थीं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। इस मामले में थाना रेवतीपुर में मु0अ0सं0 25/2025 धारा 299, 353(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
अभियुक्त को आज दिनांक 12 फरवरी 2025 को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय थाना रेवतीपुर मय टीम मौजूद रहे। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
प्रदीप कुमार पाण्डेय