भीषण सड़क हादसा: खड़ी ट्रेलर से टकराई बोलेरो, चार की मौके पर मौत
गाजीपुर, 20 फरवरी – जनपद के बिरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत पृथ्वीपुर बस स्टैंड के पास बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। प्रयागराज की ओर से आ रही बोलेरो कार (रजिस्ट्रेशन नंबर BR 11 AG 1585) खड़े ट्रेलर से पीछे से टकरा गई। हादसे में दो महिलाओं और दो पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, बोलेरो में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें एक चालक, दो पुरुष और दो महिलाएँ शामिल थीं। कार की तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई। पुलिस के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर पर गिट्टी लोड थी और वह सड़क किनारे खड़ा था।
मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है:
- डॉ. सोनी यादव (32 वर्ष), पत्नी डॉ. मुकेश यादव, निवासी पूर्णिया, बिहार।
- मोहम्मद सलाउद्दीन (40 वर्ष), पुत्र मोहम्मद हातिम, निवासी पूर्णिया, बिहार।
- दीपक झा (21 वर्ष), निवासी राधा नगर, थाना बनमनखी, जिला पूर्णिया, बिहार।
- गायत्री देवी (60 वर्ष), पत्नी भोला यादव, निवासी राधा नगर, थाना बनमनखी, जिला पूर्णिया, बिहार।
गंभीर रूप से घायल चालक विपिन शाह (28 वर्ष), पुत्र शंकर शाह, निवासी राधा नगर, थाना बनमनखी, जिला पूर्णिया, बिहार, को इलाज के लिए जिला अस्पताल गाजीपुर भेजा गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल मामले में किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था की समस्या नहीं है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
प्रदीप कुमार पाण्डेय