गाजीपुर के महबूब कुरैशी को “चौधरी आले कुरैशी अवार्ड” से नवाजा गया, समाज सेवा में अहम योगदान
लखनऊ: ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश और जिला जमीयत उलेमा, लखनऊ के तत्वावधान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन होटल मेजबान में किया गया। इस कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने शिरकत की और चौधरी आले उमर कुरैशी साहब को खिराज-ए-अकीदत पेश किया।
कार्यक्रम में श्रीमती प्रो. रीता बहुगुणा जोशी, जनाब सिराजुद्दीन कुरैशी, हजरत मौलाना अबुल इरफान मियाँ फिरंगी महली, हजरत मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली, हाजी यूसुफ कुरैशी एडवोकेट, हजरत मौलाना अम्बार नदवी, अनीस मंसूरी (पूर्व राज्यमंत्री), अकरम अंसारी (राष्ट्रीय अध्यक्ष, मोमिन अंसार सभा), पूर्व डीजीपी बुलंद अख्तर कुरैशी, महबूब साहब (गाजीपुर), रईस खान (होटल मेजबान), मोईनुद्दीन कुरैशी (हिना ट्रैवल सर्विस) सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इसके अलावा, नूर मोहम्मद कुरैशी (बुलंदशहर), आरिफुद्दीन कुरैशी (मेरठ), अफजाल कुरैशी (कानपुर), अदनान कुरैशी (आगरा), दिलशाद कुरैशी (कानपुर), सिराज चौधरी (इटावा), इमरान कुरैशी, शहाबुद्दीन कुरैशी, अज़ीज़ सिद्दीकी, अब्दुल वहीद कुरैशी, मर्तुजा अली, आरिफ ज्वैलर्स, अब्दुल कुद्दुश हाशमी, अशफाक कुरैशी सहित अन्य कई हस्तियों ने इस आयोजन की शोभा बढ़ाई।
इस अवसर पर महबूब कुरैशी (गाजीपुर) को उनके उत्कृष्ट समाजसेवी कार्यों के लिए “चौधरी आले कुरैशी अवार्ड” से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में चौधरी शादाब कुरैशी (महासचिव, ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश) ने सभी अतिथियों का धन्यवाद अदा किया और समाज में एकता, भाईचारे व सेवा भाव को बढ़ावा देने की अपील की।
संवाददाता: संदेश टाइम्स