भांवरकोल गाजीपुर
जिले के भांवरकोल थाना क्षेत्र में पुलिस की सतर्कता और तत्परता से एक बड़ी अनहोनी टल गई। मंगलवार शाम 6:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि गाजीपुर की तरफ से गंगा नदी में बहती हुई एक युवती शेरपुर गंगा घाट की ओर आ रही है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शेरपुर में गश्त पर मौजूद पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए।आरक्षी सुशील कुमार पाण्डेय और जितेश कुमार तुरंत गंगा घाट पर पहुंचे। वहां मौजूद मल्लाहों की मदद से उन्होंने नदी में जाल फेंका और युवती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
युवती को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम गरिमा कुमारी, पुत्री संतोष ठठेरा, निवासी ग्राम बिरनो, थाना बिरनो, जनपद गाजीपुर बताया।भांवरकोल पुलिस ने तुरंत गरिमा के परिवार को सूचना दी, जो थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गरिमा को सुरक्षित उनके परिवार के हवाले कर दिया।