प्रदीप कुमार पाण्डेय
गाजीपुर – वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर से संबद्ध तकनीकी शिक्षा एवं शोध संस्थान (टेरी), पी. जी. कॉलेज, गाजीपुर की छात्राओं ने एक बार फिर अपनी मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन से जनपद का नाम रोशन किया है। बीसीए की छात्रा रितिका गुप्ता, पुत्री विनोद कुमार गुप्ता ने 84.11% अंक हासिल कर विश्वविद्यालय में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। साथ ही, बीबीए की छात्रा रचना तिवारी, पुत्री अनंतेश्वर नाथ तिवारी ने 81.12% अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय में टॉप किया।
इस शानदार उपलब्धि पर संस्थान के सचिव और प्रबंधक, श्री अजीत कुमार सिंह (अपर महाधिवक्ता, उ.प्र.), ने गहरी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस सफलता को ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान का सार्थक परिणाम बताया और छात्राओं की सुरक्षा तथा शिक्षा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार के लिए हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया।
सहायक निदेशक डॉ. अजीत प्रताप सिंह ने भी इन छात्राओं की इस उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि टेरी की छात्राएं 2012 से लगातार इस तरह के कीर्तिमान स्थापित करती आ रही हैं। इस बार रितिका और रचना की मेहनत ने न केवल संस्थान, बल्कि पूरे गाजीपुर जिले का मान बढ़ाया है।
विश्वविद्यालय के 28वें दीक्षांत समारोह 2024 में इन छात्राओं को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। संस्थान के प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं भी इस सफलता पर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। सूचना प्रभारी डॉ. अमित प्रताप ने बताया कि टेरी के छात्रों की यह सफलता की परंपरा आगे भी जारी रहेगी और संस्थान तकनीकी शिक्षा में उच्च मानदंड स्थापित करता रहेगा।
