रेयाज अहमद
मड़ियाहूं, जौनपुर – पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए अथर्वन संस्था द्वारा मंगलवार को ग्राम पंचायत रामपुर नद्दी (लघु काशी) के सई नदी तट पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर आम, अमरूद, जामुन, सागौन, सहजन, शहतूत, इमली, अर्जुन, पीपल और पाकड़ सहित कुल 93 पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम कुमार यादव ने की। उन्होंने कहा कि इस वृक्षारोपण का उद्देश्य न केवल पर्यावरण को हरा-भरा बनाना है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वातावरण भी तैयार करना है। वृक्षारोपण से न केवल वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ेगी, बल्कि पेड़ नदी किनारे की मिट्टी के कटाव को रोकने में भी सहायक होंगे।
ईश नारायण यादव, राधेश्याम यादव अश्वनी कुमार और अन्य ग्रामीण भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और पौधों को लगाने में सहयोग किया। उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए संस्था के इस कार्य को एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

ग्रामीणों ने इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और लगाए गए पौधों की देखभाल का वादा किया। इस दौरान अथर्वन संस्था ने ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण और वृक्षों के महत्व के बारे में जागरूक भी किया। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण एक दिन का काम नहीं है, बल्कि इन पौधों की सही देखभाल और संरक्षण आवश्यक है ताकि वे बड़े होकर क्षेत्र में हरियाली फैला सकें।
संस्था के सदस्यों ने कहा कि उनका लक्ष्य न केवल वृक्षारोपण करना है, बल्कि समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना भी है। संस्था ने आशा व्यक्त की कि इस पहल से सई नदी के तट पर हरियाली बढ़ेगी, जिससे न केवल क्षेत्र का पर्यावरण सुधरेगा, बल्कि स्थानीय जैव विविधता को भी बढ़ावा मिलेगा।
अथर्वन संस्था के इस वृक्षारोपण अभियान की सभी ने सराहना की और उम्मीद जताई कि यह पहल आने वाले समय में एक स्थायी पर्यावरणीय सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी।