रेयाज अहमद
गाजीपुर: जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने विकास खण्ड सदर के अन्तर्गत अस्थायी गो-संरक्षण केन्द्र अगस्ता और चमड़ा गोदाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अगस्ता में 28 और चमड़ा गोदाम में 70 गोवंश पाए गए। जिलाधिकारी ने वहां की साफ-सफाई, पशुओं की संख्या, चारा, पानी, और उनके स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारियां प्राप्त कीं। उन्होंने निर्देश दिया कि पशुओं के लिए पर्याप्त भूसा, चोकर और शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही, पशुओं के लिए हरे चारे की बुवाई के लिए भूमि चिन्हित करने का आदेश दिया।
जिलाधिकारी ने नियमित रूप से गोवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण करने और संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु समय-समय पर टीकाकरण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने पशुओं की मृत्यु के बाद उन्हें उचित स्थान पर दफनाने और रात्रि में गो-संरक्षण केन्द्र पर एक व्यक्ति की तैनाती सुनिश्चित करने के लिए भी कहा।

निरीक्षण के दौरान, अस्थायी गो-संरक्षण केन्द्र अगस्ता और चमड़ा गोदाम में साफ-सफाई की कमी पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने प्रतिदिन केन्द्रों की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। अगस्ता केन्द्र में रजिस्टर मेंटेन न होने और लापरवाही पाए जाने पर जिलाधिकारी ने सचिव प्रवीन्द्र कुमार यादव का वेतन रोकने और उनसे स्पष्टीकरण मांगने का आदेश दिया। मौके पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, क्षेत्रीय मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।