रेयाज अहमद
गाजीपुर। जिले में प्रशासन द्वारा तथाकथित पत्रकारों पर सख्त कार्रवाई की चर्चा अभी ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि अब एक फर्जी अधिकारी का मामला सामने आ गया है। करंडा शिक्षा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित कंपोजिट विद्यालय ढेलवा में एक व्यक्ति ने खुद को प्रयागराज बेसिक शिक्षा कार्यालय का अधिकारी बताकर वहां तैनात शिक्षकों को धमकाने की कोशिश की।
प्रभारी प्रधानाध्यापक दिग्विजय सिंह की तहरीर के अनुसार, यह घटना करीब साढ़े दस बजे हुई जब एक अज्ञात व्यक्ति स्कूल पहुंचा और शिक्षकों से कड़े सवाल-जवाब करने लगा। उसने विद्यालय के वातावरण पर असंतोष जताते हुए धमकी दी कि वह इस संबंध में उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजेगा, जिसके परिणामस्वरूप शिक्षकों पर कार्रवाई हो सकती है।
शिक्षकों ने जब पुलिस बुलाने की बात की, तो वह व्यक्ति तुरंत स्कूल से भाग निकला। हालांकि, शिक्षकों ने उसकी तस्वीर खींच ली, जिससे उसकी पहचान नंदगंज थाना क्षेत्र के सहेड़ी निवासी दीपक यादव, पुत्र गुलाब यादव के रूप में की गई। दावा किया गया कि उक्त व्यक्ति नशे की हालत में था।

प्रधानाध्यापक ने नंदगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए दीपक यादव की गिरफ्तारी और उचित कार्रवाई की मांग की है। इस घटना ने जिले में हड़कंप मचा दिया है और लोग अब यह जानने को उत्सुक हैं कि डीएम आर्यका अखौरी, जो हाल ही में तथाकथित पत्रकारों पर सख्त कदम उठा रही थीं, इस नए मामले में क्या कार्रवाई करेंगी।
नंदगंज थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने इस मामले में कहा कि समय रहते पुलिस को सूचित किया गया होता तो आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार किया जा सकता था। फिलहाल, मामले की जांच जारी है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब देखना यह होगा कि डीएम इस पूरे मामले पर क्या रुख अपनाती हैं।