गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद मिर्दहा मुहल्ला स्थित जामा मस्जिद के पास के रहने वाले वसीम रज़ा, जो एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, उनके पिता जनाब मन्नान अंसारी का बुधवार को निधन हो गया।
इस दुखद समाचार के फैलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। जनाब मन्नान अंसारी एक सुलझे हुए, नर्म दिल और सब्र के धनी व्यक्ति थे, और उनकी शख्सियत को समाज में बड़े आदर और सम्मान से देखा जाता था।उनके निधन से परिवार सहित पूरा समाज एक सम्मानित और बड़ी शख्सियत को खो चुका है।
उनके इंतिकाल की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। जनाजे की नमाज दोपहर 2 बजे उनके घर के पास स्थित हाते में अदा की गई और वहीं पर उनकी मिट्टी दी गई।इस मौके पर उपस्थित लोगों ने अल्लाह से मरहूम के लिए जन्नतुल फिरदौस में ऊँचा मकाम और उनके परिवार को इस कठिन घड़ी में सब्र व हिम्मत प्रदान करने की दुआ की।
FC