प्रदीप कुमार पाण्डेय
गाजीपुर। जनपद के थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर शराब की दुकान के पास एक टोटो चालक की लापरवाही ने एक ठेला पर पापड़ी बेचने वाले युवक की जान ले ली। घटना में गंभीर रूप से घायल संतोष गुप्ता (40) की इलाज के दौरान मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, नवापुरा निवासी संतोष गुप्ता पुत्र छटंकी उम्र लगभग 40 वर्ष अपना ठेला लेकर घर वापस लौट रहा था। जब वह शराब की दुकान के पास पहुंचा, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही टोटो ने उन्हें धक्का मार दिया। बताया जा रहा है कि टोटो चालक मोबाइल पर बात कर रहा था। धक्का इतना तेज था कि संतोष ठेले समेत दूर जा गिरा, और टोटो का अगला शीशा भी टूट गया।
हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने तुरंत संतोष को उठाने की कोशिश की। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी पवन कुमार उपाध्याय और शाहनिंदा चौकी प्रभारी लल्लन राम बिन्द सदल बल मौके पर पहुंचे।उसे गहरी चोटें आई थीं और गंभीर स्थिति में उसे रात के समय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिवारीपुर भेजा गया। चिकित्सकों ने उनकी हालत को देखते हुए उन्हें सदर चिकित्सालय के लिए रेफर किया, जहां आज 26 सितंबर की सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
इस घटना के बाद मृतक के पुत्र भोला गुप्ता ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने टोटो और उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।