रेयाज अहमद
मोहम्मदाबाद, गाजीपुर: उत्तर प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव (प्रशासन) कुंदन खरवार के नेतृत्व में आदिवासी कांग्रेस के पदाधिकारियों ने सांसद अफजाल अंसारी से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान जिलें की विभिन्न समस्याओं और खरवार व गोंड समाज के जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराने में आ रही बाधाओं को लेकर चर्चा की गई।
सांसद अफजाल अंसारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वह इन मुद्दों के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि समाज के सभी वर्गों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान हो।
इस औपचारिक मुलाकात में अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा के नेता देवेंद्र प्रसाद गोंड (मुन्ना जी), समाजवादी पार्टी जनजाति मोर्चा गाजीपुर के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण गोंड, आदिवासी कांग्रेस गाजीपुर के जिला उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह, युवा कांग्रेस गाजीपुर के जिला उपाध्यक्ष दीपक सिंह (दीपू), पिछड़ा वर्ग कांग्रेस उत्तर प्रदेश के सचिव श्यामनारायण कुशवाहा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।