mamta
Crime

महिला चिकित्सक से दुष्कर्म के विरोध में अधिवक्ताओं का जुलूस, मुख्यमंत्री को बर्खास्त करने की मांग

Spread the awareness...

मुहम्मदाबाद- गाजीपुर
मुहम्मदाबाद सेंट्रल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक राय के नेतृत्व में एक विरोध प्रदर्शन का जुलूस निकाला । यह जुलूस दिवनी न्यायालय मुहम्मदाबाद से शुरू हुआ, जिसमें अधिवक्ताओं ने कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ हुए दुष्कर्म के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया।

जुलूस के दौरान, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी की गई और ममता सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की गई। अधिवक्ताओं ने न्याय की मांग करते हुए जुलूस को शहीद पार्क होते हुए तहसील तक पहुंचाया, जहां तहसील प्रांगण में एक सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में सभी अधिवक्ताओं ने एक स्वर में दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।

सभा के अंत में, अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से गोविंद सिंह (कनिष्ठ उपाध्यक्ष), अरुण श्रीवास्तव (सचिव), सोनू राय (पूर्व अध्यक्ष), बार संयोजक दयाशंकर दुबे, संतोष कुमार गुप्ता, आनंद प्रधान, धनंजय राय, अभिषेक राय, और मुन्ना यादव सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Content is protected !!