गाजीपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ द्वारा आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस की सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा को निष्पक्ष, नकलविहीन और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जनपद में बनाए गए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए।
जिलाधिकारी ने सुभाष इंटर कॉलेज, फतेउल्लाहपुर और शिव कुमार शास्त्री इंटर कॉलेज, जंगीपुर का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केंद्रों में बने कंट्रोल रूम, स्ट्रॉन्ग रूम, क्लास रूम, और सीसीटीवी कैमरों समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही, परीक्षा की सुचारु और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए तैनात अधिकारियों को अपने कार्य पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्ट्रॉन्ग रूम प्रशासन और पुलिस की निगरानी में रहेगा और परीक्षा के दौरान कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय रहेंगे। परीक्षा केंद्रों पर केवल ड्यूटी पर तैनात व्यक्ति ही रहेंगे और उनका परिचय पत्र उनके साथ होना अनिवार्य होगा। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सीसीटीवी कैमरे पूरे समय एक्टिव मोड में रहें और विद्युत आपूर्ति बाधित न हो।
यह लिखित परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी—प्रथम पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक। जनपद में परीक्षा कुल 12 केंद्रों पर कराई जाएगी।
परीक्षा की निष्पक्षता और सुचारु संचालन सुनिश्चित करने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और अतिरिक्त सहायक केंद्र व्यवस्थापकों की तैनाती की गई है। प्रश्न पुस्तिकाओं के वितरण और संग्रहण के लिए भी विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।
जिलाधिकारी ने सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे पूरी सतर्कता और निष्ठा के साथ अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) दिनेश कुमार और अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।