गाजीपुर:_ जिले के 25 शातिर अपराधियों पर पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के निर्देश पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है। एसपी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि इन सभी फरार अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए, ताकि जिले में कानून व्यवस्था को कायम रखने में कोई रुकावट न आए। सभी थानों के प्रभारी और क्राइम ब्रांच को इन अपराधियों की सूची सौंपी गई है, और उन्हें निर्देशित किया गया है कि कार्रवाई में तेजी लाएं।
एसपी का कहना है कि यह सभी अपराधी लंबे समय से फरार चल रहे हैं और अपराध जगत में सक्रिय हैं। उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद इन पर इनाम घोषित किया गया है। उन्होंने जोर दिया कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी से कानून व्यवस्था को और मजबूत किया जा सकेगा।
घोषित सूची के अनुसार, जिन अपराधियों पर इनाम रखा गया है, उनमें भैदपुर पाण्डेय मोड़ निवासी लखीन्दर (थाना जमानियां), पप्पू (बउरी कठवामोड़, थाना नोनहरा), छोटू गोंड़ (पिपरीडीह, थाना सरायलखंसी, जिला मऊ), मंजूर अहमद (अलीपुर मदरा, थाना भुड़कुड़ा), हासिम (रसूलपुर व्यवहरा, थाना मुबारकपुर, जिला आजमगढ़), नेऊर उर्फ गुड्डू बनवासी (बाराचवर, थाना करीमुद्धीनपुर), कमलेश यादव उर्फ छांगुर (बड़ागांव, थाना सादात), जीवनप्रकाश (महावीर अखाड़ा, थाना रसड़ा, जिला बलिया), अंशु राय (डुहिया, थाना सुहवल), जानकी देवी (वसारिक पाह, थाना दुबहर, जिला बलिया), विशाल पासी (सिहोरी, थाना नंदगंज), विनय राय उर्फ भोलू राय (सिहोरी, थाना नंदगंज), बबलू पटवा (किलो कोहना, शहर कोतवाली), मिथिलेश कुमार सैनी (दारा बालिदपुर, थाना मुहम्मदाबाद), प्रदीप कुमार (सिंहपुर रकैचा, थाना तरवां, जिला आजमगढ़), रितिक राजभर (उकरांव, थाना बहरियाबाद), विनोद यादव (मुसापुर जुलाबगंज गेदावड़ी, थाना कोड़ा, जिला कटियार, बिहार), गुड्डू यादव (चौकिया, शहर कोतवाली), जफर कमाल खान (उसिया, थाना दिलदारनगर), सौरभ उर्फ विष्णु यादव (बयेपुर, थाना करंडा), अमित यादव (सोकनी, थाना करंडा), प्रह्नलाद गोड़ (डहरा कला, सैदपुर), करमेश गोड़ (डहरा कला, सैदपुर), गोलू राजभर (बड़ागांव, थाना सादात), और कमलेश यादव (बड़ागांव, थाना सादात) शामिल हैं।