Crime

दुल्लहपुर रेलवे क्रॉसिंग का बैरियर पिकअप के धक्के से टूटा, चालक गिरफ्तार; घंटों लगा जाम

Spread the awareness...

दुल्लहपुर– गाजीपुर के दुल्लहपुर कस्बे में आजमगढ़-गाजीपुर हाईवे पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग 11 बी पर आज एक बड़ा हादसा हुआ। वाराणसी की ओर जा रही डेमू ट्रेन के आगमन पर रेलवे गेटमैन ने बैरियर गिराने की प्रक्रिया शुरू की, तभी चिरैयाकोट की तरफ से तेजी में आ रहा एक पिकअप वाहन ने जल्दबाजी में बैरियर को जोरदार धक्का मारा और क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद वाहन चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने उसे तुरंत पकड़ लिया।

पिकअप चालक ने बताया कि वह मानवेंद्र बस सर्विस पर कार्यरत है और शादी का सामान लेकर कासिमाबाद जा रहा था। पिकअप में कूलर, फ्रीज, गद्दे सहित अन्य सामान लदे थे। बैरियर टूटने की इस घटना के चलते सड़क पर घंटों तक जाम लगा रहा, जिससे खरीदारी कर रहे स्थानीय लोगों, श्रद्धालुओं और एंबुलेंस सहित अन्य वाहनों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा।

रेलवे और स्थानीय कर्मचारियों के प्रयासों से बैरियर की मरम्मत कर इसे पुनः चालू किया गया। इस बीच, आरपीएफ मऊ के इंचार्ज अजय सिंह ने बताया कि घटना स्थल पर मौजूद ऑन-ड्यूटी सिपाही द्वारा पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है, और उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Content is protected !!