गाजीपुर, युसुफपुर: उपासना के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर युसुफपुर बाजार में व्रती महिलाओं और श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर फलों की खरीदारी की। अनुमान है कि दो दिनों में यहां लगभग दो से ढाई करोड़ रुपये के फल बिके, जिससे मंहगाई पर आस्था भारी पड़ती नजर आई।
छठ पूजा के लिए फल बेचने वाले दुकानदारों को इस बार आशंका थी कि फलों की ऊंची कीमतों और बढ़ी हुई दुकान संख्या के कारण बिक्री कम हो सकती है। लेकिन लोगों की आस्था ने इन सभी शंकाओं को निर्मूल साबित कर दिया। गुरूवार की दोपहर तक खरीदारों की भीड़ लगातार फलों की खरीदारी करती रही, जिससे अधिकांश फलों का स्टॉक समाप्त हो गया।
दुकानदारों के चेहरों पर खुशी की चमक साफ नजर आई। उनका कहना था कि बिक्री आशा के अनुरूप हुई और इस महापर्व पर श्रद्धालुओं ने मंहगाई की परवाह किए बिना खूब फल खरीदे। फलों की अधिक मांग के कारण युसुफपुर बाजार में छठ पूजा के इस पावन अवसर पर व्यापारियों की कमाई ने नए आयाम छू लिए।