लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 की तिथियों की घोषणा कर दी है। इन परीक्षाओं का आयोजन फरवरी और मार्च के महीनों में किया जाएगा। परीक्षा कार्यक्रम का विस्तृत विवरण परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
छात्र और अभिभावक परिषद की वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा से संबंधित तिथि, समय और अन्य दिशानिर्देश भी ऑनलाइन उपलब्ध हैं।
परीक्षाओं को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए परिषद ने सभी संबंधित स्कूलों और जिला अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। छात्रों से अनुरोध है कि वे समय से अपनी तैयारियां पूरी कर लें और परीक्षा कार्यक्रम का पालन करें।