गाजीपुर । जनपद के मुहम्मदाबाद नगर के शाहनिन्दा स्थित सेनानी भवन पर मंगलवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.बंझू राम यादव की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश गिरि ने स्व. बंझूराम यादव के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन के पश्चात माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया। मौजूद लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि देश को आजाद कराने के लिए स्व. यादव ने अंग्रेजों का काफी जुल्म झेला था। वह पांच वर्षों तक सीतापुर केंद्रीय कारागर में निरुद्ध रहे। देश आजाद होने के पश्चात उन्हें जेल से रिहाई मिली। वह जीवन पर्यन्त ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए कमजोर का साथ देते रहे। वह अपने परिवार के सदस्यों को भी हमेशा ईमानदारी से काम करने की शिक्षा देते रहे। हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर देश को आगे बढ़ाना है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश गिरि,अनूप शर्मा,प्रदीप राय,विवेकानंद तिवारी, चंदन राय,सेनानी पुत्र गणेश यादव व शिवप्रकाश यादव, सोनू यादव, मनोज यादव,नीतीश यादव आदि शामिल रहे। आगंतुकों के प्रति आभार प्रपौत्र गोपाल सिंह यादव ने ज्ञापित किया।
प्रदीप कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट