मुहम्मदाबाद- गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद नगर में बिजली विभाग स्मार्ट मीटर लगाने का काम कर रहा है। इस दौरान कुछ लोगों ने इसका विरोध किया। उनका कहना था कि स्मार्ट मीटर से बिजली का बिल ज्यादा आने का डर है, जिससे उनकी परेशानी बढ़ सकती है।
विरोध की जानकारी मिलते ही उपखंड अधिकारी अमित कुमार राय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी रुकेगी और उपभोक्ताओं को उनकी खपत के मुताबिक सही बिल मिलेगा। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि अगर मीटर से जुड़ी कोई समस्या होगी, तो उसे तुरंत सुलझाया जाएगा।

स्मार्ट मीटर लगाने वाली टीम में आलोक पांडेय और आशीष सिंह अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे।
बिजली विभाग ने सभी लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर एक नई और फायदेमंद तकनीक है, जो उपभोक्ताओं के लिए सुविधाजनक साबित होगी। अधिकारियों के समझाने के बाद माहौल शांत हो गया और काम सुचारु रूप से जारी रहा।