अवैध तमंचा और कारतूस बरामद, 15 मुकदमों में वांछित था अभियुक्त
नंदगंज। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सोमवार देर रात नंदगंज थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की। उपनिरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता अपनी टीम के साथ पहलवानपुर चौराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सौरी मोड़ की तरफ से एक संदिग्ध व्यक्ति, नीली जींस और सफेद शर्ट पहने हुए, किसी अपराध को अंजाम देने जा रहा है और उसके पास अवैध असलहा है।
पुलिस ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए सौरी मोड़ गांव के पास संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से एक देसी तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम उमेश यादव उर्फ छोटू (26) पुत्र सुरेश यादव, निवासी कुसम्ही खुर्द (रसूलपुर), थाना नंदगंज बताया।
जांच में पता चला कि उमेश यादव जिला गाजीपुर का टॉप-10 अपराधी है। उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में 14 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या, लूट, चोरी जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। इसके अलावा, जौनपुर जिले में भी उस पर एक मामला दर्ज है।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। विधिक कार्यवाही पूरी करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।