युसुफपूर – मुहम्मदाबाद _ गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद स्थित यूसुफपुर बाजार में अतिक्रमण की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। जानकारी के अनुसार, नगर पालिका परिषद मुहम्मदाबाद छोटे दुकानदारों और ठेला-खोमचे वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए तैयार रहती है, जबकि बड़ी गाड़ियों की अनदेखी की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाहाबाद बैंक रोड पर प्रतिदिन बड़ी- बड़ी गाड़ियां खड़ी होती हैं, जिससे बाजार में यातायात बाधित होता है। इससे न केवल आवाजाही में परेशानी हो रही है, बल्कि बाजार में जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है। नाम न बताने कि शर्त पर एक दुकानदार ने बताया कि छोटे दुकानदारों को बार-बार अपनी दुकानें हटाने के निर्देश दिए जाते हैं और कभी – कभी तो जुर्माना भी लगाया जाता है, जबकि बड़ी बड़ी गाड़ियों पर कोई कार्रवाई नहीं होती । उनका कहना है कि प्रशासन की ओर से इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत है ताकि सभी के साथ समान व्यवहार हो सके।